चतरा : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में एक हाइवा में आग लग गयी. टंडवा-सिमरिया पथ पर स्थित करम मोड़ मिश्रोल के पास देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगी.
कोयला लदा यह हाइवा 11000 वोल्ट के बिजली की तार की चपेट में आने के बाद जल उठा. हाइवा आम्रपाली से कोयला लेकर कहीं जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.