Advertisement
अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम ने ली प्रसूता की जान
टंडवा : एक ओर जहां सरकार गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को कराने को लेकर प्रचार-प्रसार पर लाखों खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर जानकारी के अभाव में अभी भी लोग झोला झाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार टंडवा में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में झोला छाप […]
टंडवा : एक ओर जहां सरकार गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को कराने को लेकर प्रचार-प्रसार पर लाखों खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर जानकारी के अभाव में अभी भी लोग झोला झाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार टंडवा में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में झोला छाप चिकित्सक के लापरवाही से प्रसूता की प्रसव के दौरान जान चली गयी. टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज तीन किलोमीटर दूर नयी पारम निवासी जालेश्वर महतो की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मृत्यु 19 अगस्त को प्रसव के दौरान हो गयी थी.
बताया गया कि जानकारी के अभाव में जलेश्वर साव अपनी पत्नी को टंडवा थाना से महज 500 गज की दूर नीम चौक के महेश गुप्ता उर्फ उली साव के मकान में मोहम्मद शमीम द्वारा संचालित नर्सिंग होम में इलाज कराने ले गया. जहां इलाज में लापरवाही की वजह से प्रसूता सुनीता देवी की मृत्यु हो गयी.
इधर, जानकारी के अभाव में भुक्तभोगी पिछले कई दिनों तक किसी को जानकारी नहीं दी. ग्रामीणों के कहने पर भुक्तभोगी जालेश्वर महतो ने टंडवा थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस घटना के बाद नर्सिंग होम संचालक ताला लटका कर फरार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement