Advertisement
विद्यालयों में शौचालय व हैंडवाश की व्यवस्था करें
चतरा :14वीं वित्त की राशि खर्च को लेकर सभी मुखियाओं को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. विकास भवन सभा हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी मुखिया, पंचायत सेवक शामिल हुए. मौके पर डीडीसी जिशान कमर, डीएसइ दुर्योधन महतो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने 14वीं वित्त की राशि से सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी […]
चतरा :14वीं वित्त की राशि खर्च को लेकर सभी मुखियाओं को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. विकास भवन सभा हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी मुखिया, पंचायत सेवक शामिल हुए. मौके पर डीडीसी जिशान कमर, डीएसइ दुर्योधन महतो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीडीसी ने 14वीं वित्त की राशि से सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय का निर्माण के साथ-साथ टंकी बनाने का निर्देश 15 दिन के अंदर करने को कहा. साथ ही हैंडवाश व्यवस्था करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में सहयोग करने की बात कही.
डीडीसी ने कहा कि सभी आवास का निर्माण पूरा कर दो अक्तूबर को गृह प्रवेश कराया जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री डिजिटल योजना के तहत पंचायत के लोगों को साक्षर बनाने का निर्देश दिया. इसके तहत कैशलेश व आधार बनाने का जानकारी देने की बात कही. कहा कि सफल होनेवाले प्रशिक्षको को 300 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. इसके अलावा पंचायत में संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement