9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान पाकर हर चेहरे पर दिखी मुस्कान

चतरा : जिले के विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंजनी कुमार झा उपस्थित थे. इसके अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया. सबसे पहले प्रभात खबर की ओर से […]

चतरा : जिले के विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंजनी कुमार झा उपस्थित थे. इसके अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया. सबसे पहले प्रभात खबर की ओर से अतिथियों को बुके दिया गया

इसके बाद जीएसबी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत से समारोह हॉल में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 250 विद्यार्थी पहुंचे थे. मैट्रिक, इंटर, सीबीएसइ, बीसीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जिला, प्रखंड व विद्यालय स्तर पर टॉप करनेवालों को अतिथियों ने बारी-बारी से सम्मानित किया. सभी बच्चे प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर काफी खुश हुए. समारोह हॉल में उपस्थित अभिभावक अपने बच्चों को सम्मानित होता देख गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. जब-जब बच्चे सम्मान पाने मंच पर जा रहे थे तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह हॉल गूंजता रहा.

कार्यक्रम के दौरान जीएसबी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से लोगों का काफी मनोरंजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दराज के गांवों से सुबह से ही बच्चे कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे. खराब मौसम के बाद भी मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर था. कार्यक्रम के प्रायोजक जीएसबी इंटर कॉलेज लावालौंग था. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीटीओ भोलानाथ लागुरी, डीइओ शिव नारायण साह, जीएसबी इंटर कॉलेज के अध्यक्ष रामलाल उरांव, भद्रकाली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर, पूर्व व्याख्याता पीके द्विवेदी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पासवान ने किया.

मेहनत व लगन से मिलती है सफलता: एसपी

एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन व त्याग से सफलता मिलती है. संघर्ष के बाद मिली सफलता का एक अलग आनंद होता है. उन्होंने प्रभात खबर के इस आयोजन की काफी सराहना की. कहा की समय-समय पर इस तरह का आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रभात खबर की इस पहल को सराहनीय बताया. एसपी ने बच्चों से अपने संघर्ष की कहानी साझा की. उन्होंने असफल बच्चों के लिए भी संदेश दिया.

बच्चों का मनोबल बढ़ाना सराहनीय कार्य: रूबी

जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने कहा कि इस तरह आयोजन के लिए प्रभात खबर के पूरी टीम बधाई की पात्र है. मैट्रिक व इंटर के बाद से ही बच्चों की कैरियर बनाने की कवायद शुरू होती है. इस स्तर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाना वाकई में सराहनीय काम है. उन्होंने बच्चों से अपनी रुचि के अनुसार सिलेबस का चयन करने की बात कही.

बच्चों ने बेहतर कर जिले का मान बढ़ाया: डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण साह ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. बच्चों ने मैट्रिक में राज्य में जिले को प्रथम स्थान दिला कर जिला का सम्मान बढ़ाया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मैट्रिक व इंटर ही नहीं नेतरहाट व इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई व बच्चों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेरने की बात कही. कहा की अगले वर्ष चतरा से दोगुनी संख्या छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें