टंडवा : पिछले पांच दिन से बंद सीसीएल की मगध परियोजना के कुंडी माइंस को चालू कराने को लेकर प्रबंधन व रैयतों के साथ मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार ने की. सीसीएल प्रबंधन ने जहां माइंस के बंद होने से उत्पन्न स्थिति को रैयतों के समक्ष रखा, वहीं दूसरी ओर कुंडी गांव के रैयतों ने गैरमजरूआ भूमि का सत्यापन कर नौकरी व मुआवजा भुगतान करने की मांग की. इस पर सीसीएल अधिकारियों ने सार्थक कदम उठाने का आश्वासन रैयतों को दिया.
कुंडी गांव के रैयतों ने गैरमजरूआ भूमि का सत्यापन में आ रही अड़चनों को लेकर अपनी जमीन देने से इंकार कर रहे है. इससे प्रबंधन के लिए माइंस चलाना मुश्किल हो रहा है. ज्ञात हो कि जिस जगह पर आगे ओबी रखना है, वह कुंडी के अलावा देवलगड्डा गांव का कुछ जमीन है, जिसे देवलगड्डा के लोगों ने देने से इंकार कर दिया. अब प्रबंधन कुंडी गांव के रैयतों से अतिरिक्त जमीन की मांग कर रहा है. बताया गया कि जमीन नहीं मिलने से आउटसोर्सिंग कंपनी ने पिछले पांच दिन से ओबी व कोयला उत्पादन बंद कर दिया है. इससे प्रबंधन को परेशानी के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी रेड्डी को नुकसान हो रहा है. मौके पर मगध आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक एके ठाकुर, लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू , राजेश साहू, रामविलास साहू, निवाशन रेड्डी, जुगेश्वर, देवेंद्र समेत कुंडी गांव के कई रैयत उपस्थित थे.