सिमरिया. एनएच 100 महनइया नदी का डायवर्सन की मरम्मत तीसरे दिन भी नहीं की गयी. डायवर्सन से दिनभर पानी का बहाव होता रहा. इससे वाहनों का परिचालन ठप रहा. सबसे से अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही हैं. बिरहू, शीला, इचाक, चोपे, हडियों से कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को डायवर्सन बहने से पढ़ाई बाधित हो रही है. इन गांवों के ग्रामीणों ने बिरहू पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उपायुक्त से कार्रवाई करने की मांग की. हडियो के फिलमन बाखला ने बताया कि कॉलेज पढ़ने गये छात्र घर वापस लौट नहीं पा रहे हैं. किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
बेला साव ने कहा कि एनएच के इंजीनियरों की मिलीभगत से घटिया डायवर्सन बनाया गया. यहीं वजह है कि हल्की बारिश में डायवर्सन बह जाता है. इस पथ से हर रोज सैकड़ों वाहन आते-जाते हैं. डायवर्सन बह जाने से यात्रियों को भी दोगनी किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है. सिमरिया के लोगों को 50 किमी की जगह पत्थलगड्डा होकर 70 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है. उन्हें समय के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. डायवर्सन बहने से तीसरे दिन भी कोयले की ढुलाई ठप रही.