Advertisement
नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से हो रहा पत्थर का उत्खनन
सड़क संवेदक ओवरलोड हाइवा से कर रहे है छर्री व पत्थर की ढुलाई सरकार को लाखों रुपये राजस्व का हो रहा है नुकसान चतरा : सड़क निर्माण मे लगे हाइवा वाहन से ओवरलोड कर पत्थर व छर्री की ढुलाई की जा रही है. परिवहन नियमों का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है. प्रतिदिन कई हाइवा […]
सड़क संवेदक ओवरलोड हाइवा से कर रहे है छर्री व पत्थर की ढुलाई
सरकार को लाखों रुपये राजस्व का हो रहा है नुकसान
चतरा : सड़क निर्माण मे लगे हाइवा वाहन से ओवरलोड कर पत्थर व छर्री की ढुलाई की जा रही है. परिवहन नियमों का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है. प्रतिदिन कई हाइवा वाहन से पत्थर व छर्री की भी ढुलाई की जा रही है. इससे आये दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं.
छर्री हाइवा से सकड़ों पर गिरता रहता है, जिससे छोटे-छोटे वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती हैं. सिमरिया-टंडवा पथ के संवेदक द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं. कई पत्थर लीज धारक भी ओवरलोडिंग कर नियमों का उल्लंघन कर रहे है.
साथ ही खनन नियमों का उल्लंघन कर पत्थरों का उत्खनन कर रहे है. इससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का चूना लगा रहे हैं. खनन विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से पत्थरों का बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से उत्खनन किया जा रहा हैं. जिले में कुल 26 खनन लीजधारक हैं. सिमरिया, चतरा, हंटरगंज आदि प्रखंड में खनन कार्य किया जाता हैं. सूत्रों का कहना है कि बिना चलान का पत्थर की ढुलाई की जा रही है. उक्त प्रखंडों में हर रोज 100 से अधिक हाइवा से पत्थर निकाल कर स्थानीय क्रशरों में पहुंचाया जा रहा है.
डीटीओ ने कहा
डीटीओ भोलानाथ लागुरी ने कहा कि समय-समय पर अभियान चला कर ओवरलोड चलनेवाले वाहनों को जब्त किया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. परिवहन नियमों को उल्लंघन करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
डीएमओ ने कहा
डीएमओ अजीत कुमार ने कहा की लाइसेंसधारी नियम का उल्लंघन करते पकड़े गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समय-समय पर खनन की जांच की जाती है. जिला टास्क फोर्स क्रशरों की जांच करते है. अवैध उत्खनन करते पकड़े जाने पर लीजधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement