9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीसी उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता लदा ट्रक जलाया

मदारपुर गांव के पास मदारपुर-सिकिदाग मुख्य सड़क पर सोमवार की रात दिया घटना को अंजाम कुंदा : थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप मदारपुर-सिकिदाग मुख्य सड़क पर सोमवार की रात जेपीसी उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता लदा ट्रक सीजी- 4जे-9307 को आग के हवाले कर दिया. लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने घटना का अंजाम […]

मदारपुर गांव के पास मदारपुर-सिकिदाग मुख्य सड़क पर सोमवार की रात दिया घटना को अंजाम
कुंदा : थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप मदारपुर-सिकिदाग मुख्य सड़क पर सोमवार की रात जेपीसी उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता लदा ट्रक सीजी- 4जे-9307 को आग के हवाले कर दिया.
लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने घटना का अंजाम दिया. सिकिदाग पंचायत के बुटकुइया गांव के खलियान से 63 बोरा केंदू पत्ता लोड कर मदारपुर चौक पहुंचा. काफी रात होने की वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा कर चालक व सभी मजदूर सोये हुए थे. तभी घटना का अंजाम दिया गया. चालक विनोद पासवान ने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे हथियार से लैस पांच जेपीसी उग्रवादी ट्रक के पास पहुंच कर मुझे और मजदूरों को कब्जे में कर कर सभी से मोबाईल छीन लिये. इस दौरान हो-हल्ला सुन कर गांव के प्रमोद साव अपने घर से शौच के लिए बाहर निकला. उग्रवादियों ने उसे पकड़ उसके साथ मारपीट की. उग्रवादी ट्रक को पूरी तरह जलने तक सभी को अपने कब्जे में रखा.
चालक ने बताया कि उग्रवादियों ने उसके पास से 5200 रुपये नकद व पांच मोबाइल लूट लिये. उग्रवादी जाते-जाते केंदू पत्ता व्यवसायी को मुलाकात करने को कहा. साथ ही धमकी दी कि मुलाकात नहीं की, तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस मंगलवार को उक्त स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. ट्रक डाल्टेनगंज रेड़मा गांव निवासी प्रदीप साव का बताया जाता हैं.
अगजनी घटना से ट्रक के समीप राजू साव व प्रमोद साव के मकान जलने से बाल-बाल बचा. उक्त केंदू पत्ता डाल्टेनगंज के संवेदक प्रमोद साव कका था. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व इस संवेदक(कंपनी) के पत्ती लदा ट्रक को उग्रवादियों ने चतरा के सी ग्रुप में नीलांजन नदी के समीप फूंक दिया था. दो दिन पूर्व प्रतापपुर के पोस्ट ऑफिस के समीप बिजली के शार्ट सर्किट लगने से पत्ता लदा ट्रक तरह जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें