सत्संग- भिरखीबाद के बाईपास रोड का निर्माण अप्रैल माह से चालू हो जाएगा. पथ निर्माण विभाग से इस मार्ग में कुल 10 किलोमीटर अलग-अलग पांच जगहों पर बाइपास बनाया जा रहा है. इसमें रोहिणी मोड़, नावाडीह, तीलजोरी, देवीपुर व चौधरीडीह शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के अनुसार, इस मार्ग में बाइपास का काम 70 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. कई जगह कालीकरण का काम चालू कर दिया गया है.
31 मार्च तक पूरी तरह से बाईपास तैयार कर लेने का लक्ष्य है. इसके लिए सभी अलग-अलग 5 पॉइंट पर अभियंताओं की टीम लगायी गयी है. कार्यपालक अभियंता के बहादुर ने बुधवार को कई जगह कालीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने जेई और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ 31 मार्च तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए युद्धस्तर पर काम चलाया जायेगा. इस मार्ग में कुल 10 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. बाइपास हो जाने से जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. इस मार्ग में सबसे अधिक रोहिणी मोड़, चौधरीडीह व तीलजोरी के पास जाम लगता है, जिस कारण एम्स आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है.
नावाडीह रेल फाटक के आरओबी का हुआ री- टेंडर
नावाडीह रेल फाटक के आरओबी का काम पिछले पांच सालों से पेंडिंग है. भूमि अधिग्रहण के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया था. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी भी काम में लापरवाही बरत रही थी, जिस कारण रेलवे द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी काम चालू नहीं किया गया.
रेलवे ने इस आरओबी का पुराना टेंडर रद्द कर री-टेंडर कर दिया है व भूमि अधिकरण कार्य भी में भी तेजी लायी गयी है. अब जल्द ही इस आरओबी का काम चालू किया जायेगा. इसके बाद बाइपास से आरओबी को जोड़ दिया जायेगा. हालांकि, नावाडीह रेल फाटक छोड़कर अन्य चार जगहों पर बाईपास तैयार हो जाने से काफी हद तक राहगीरों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी.