लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर हाल में करेंगे मतदान

चंद्रपुरा में प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम, डीवीसी कर्मियों ने ली शपथ

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:01 AM

चंद्रपुरा.

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को चंद्रपुरा थर्मल के मुख्य द्वार के समीप डियर पार्क में प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में डीवीसी कर्मी, ठेका मजदूर व संवेदक ने भाग लिया और लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करने की शपथ ली. साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही. कहा कि चुनाव में वोट देने का अधिकार मिला है तो इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और देश में अच्छी सरकार का गठन हो सके. मौके पर राजेंद्र ठाकुर, संजय कुमार, डीडी पांडेय, तरुण कुमार, निर्मल ठाकुर, मो. नौशाद, सतीश पटेल, मो. तौसिफ, झरी महतो, सुरेश ठाकुर, सरफराज अहमद, भैरव महतो, शेखर सिंह, डब्बू पांडेय, मो. एजाज, मो, खुर्शीद आदि थे. मौके पर पूर्व प्रमुख अनिल महतो ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार मिला है तो इसका उपयोग सभी को जरूर करना चाहिए, जिससे ना सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होगा, बल्कि मनपसंद सरकार का गठन भी हो सकेगा. संवेदक मो. सनाउल्लाह ने कहा कि राष्ट्रहित में लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर सशक्त सरकार के गठन के लिए मतदान जरूर करना चाहिए. यह हर नागरिक का कर्तव्य है. इसलिए पहले मतदान करें, उसके बाद ही जलपान करें. डीवीसी कर्मी अक्षय कुमार ने कहा कि राष्ट्रहित में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी विचारधारा को प्रकट करने का सशक्त माध्यम मतदान है. इसलिए इस लोकसभा चुनाव में हर मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version