मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:38 PM

बोकारो. बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाये गये मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री) को शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सेक्टर 02 सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल व सेकटर 02 डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल में दिया गया. डीइओ विजया जाधव ने कहा कि उपलब्ध कराएं गये हैंडबुक में क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ें, ताकि दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो. मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे, इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. सभी मतदान केंद्र में वेबकास्टिंग होगी. हर गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से होगा. इसलिए कहीं भी किसी स्तर से चूक नहीं होनी चाहिए. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण हो. कर्मियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. सामग्री थैला में मेडिकल कीट के साथ सूखा राशन व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है. डीअओ ने इवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग कार्यक्रम की भी जानकारी दी. हीटवेब, स्वास्थ्य व मेडिकल कीट आदि के संबंध में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सामग्री के संबंध में श्वेता गुड़िया, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग के संबंध में पंकज दूबे, वाहन व पोस्टल बैलेट के संबंध में डीटीओ वंदना सेजवलकर, वेबकॉस्टिंग के संबंध में शैलेंद्र ने जानकारी दी. वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो ओम प्रकाश गुप्ता, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version