ग्राणीणों ने बंद कराया सोलर प्लांट का निर्माण कार्य

ग्राणीणों ने बंद कराया सोलर प्लांट का निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:30 PM

दुगदा. बीसीसीएल के दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन द्वारा बुढ़ाडीह गांव के पास सोलर प्लांट निर्माण को लेकर किया जा रहा कार्य स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को बंद कर दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के अध्यक्ष बैधनाथ सोरेन कर रहे थे. मौके पर दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि बीसीसीएल के वाशरी डिविजन महाप्रबंधक और पीओ के साथ मोर्चा की वार्ता करा कर ग्रामीणों की मांगों को पूरा कराया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि मांगों को लेकर वाशरी के पीओ, चंद्रपुरा सीओ और बेरमो एसडीएम को पत्र प्रेषित कर विस्थापित ग्रामीणों को निर्माणाधीन सोलर प्लांट में रोजगार दिलाने की मांग की गयी थी. इस पर पहल नहीं की गयी है. श्री सोरेन ने ग्रामीणों के सहमति के बाद प्रबंधन को दिनों का समय दिया. इसके बाद ग्रामीण कार्यस्थल से लौटे. आंदोलन में मोर्चा के श्यामलाल मुर्मू, विकास यादव, विवेक यादव, सुरेंद्र हेंब्रम, राजू महतो, डेगनारायण महतो, राजेश कुमार महतो, कंचन यादव, इंद्रजीत यादव, सोहराय सोरेन, मधुसूदन मुर्मू, चंद्रशेखर महतो, हरि प्रसाद साव, मुकेश महतो, दिलीप दत्ता, नीलकंठ महतो, कोकिल महतो, दिनेश ठाकुर, संतोष कर्मकार, अरुण देव बास्के, अमीन सोरेन, संतोष महतो, प्रेम रविदास, गंगिया देवी, सरिता देवी, साधु देवी, मोनिका हेंब्रम, अजय राम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version