बसंती मोड़ की शराब दुकान में चोरी करने वाले सात अभियुक्त पकड़ाये

बोकारोबसंती : मोड़ स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में हुई चोरी के मामले का उद्भेदन मंगलवार को हरला थाना की पुलिस ने कर दिया. सेक्टर नौ के बड़ा खटाल मस्जिद के पीछे झोंपड़ी में छापामारी कर चोरी की गयी कुछ भी शराब बरामद की गयी है. कुंदन कुमार (22 वर्ष) को गिरफ्तार भी किया गया. उससे […]

By Prabhat Khabar | April 8, 2020 4:28 AM

बोकारोबसंती : मोड़ स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में हुई चोरी के मामले का उद्भेदन मंगलवार को हरला थाना की पुलिस ने कर दिया. सेक्टर नौ के बड़ा खटाल मस्जिद के पीछे झोंपड़ी में छापामारी कर चोरी की गयी कुछ भी शराब बरामद की गयी है. कुंदन कुमार (22 वर्ष) को गिरफ्तार भी किया गया. उससे पूछताछ के बाद चोरी में शामिल सेक्टर नौ ए कश्मीर कॉलोनी निवासी दीपक यादव (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही पांच नाबालिग किशोर को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की 11 (पांच फुल, तीन हाफ व तीन नीब) विदेशी शराब बरामद की है.

92 हजार रुपये की शराब चोरी हुई थीहरला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उक्त शराब दुकान से 92 हजार रुपये की विदेशी शराब चोरी हुई थी. चोरी की योजना कुंदन ने बनायी थी. दो-तीन अप्रैल के बीच की रात को कुंदन ने कैंची से शराब दुकान का लोहा का चदरा पीछे से काटा.

इसके बाद सभी अभियुक्त दुकान में घुसे और कुछ शराब लेकर चले गये. इसके बाद भी प्रतिदिन रात के समय अभियुक्त दुकान के पास आते और चदरा हटा कर शराब ले जाते थे. यह शराब गुमला कॉलोनी के लोगों को बेची जाती थी. घटना के उद्भेदन में हरला थाना के प्रशिक्षु दारोगा बाबूलाल बेदिया, प्रेम कुमार दास, आनंद करमाली, निखिल आनंद, कन्हैया राम, जमादार अखिलेश कुमार व सत्यदेव कुमार मेहता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version