स्वांग में मनाया गया सरहुल महोत्सव, निकला जुलूस

स्वांग में मनाया गया सरहुल महोत्सव, निकला जुलूस

By Prabhat Khabar Print | April 16, 2024 12:30 AM

गोमिया. स्वांग न्यू माइनस में सोमवार को आदिवासी सरना पूजा समिति द्वारा सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. विधि-विधान से पूजा की गयी. इसके बाद मांदर की थाप पर नृत्य व गीत प्रस्तुत करते हुए सरहुल का जुलूस निकाला गया. जुलूस वन बी स्वांग मार्केट, नेहरू ग्राउंड, पुराना सिनेमा हॉल होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ पहुंचा. मौके पर विधायक डाॅ लंबोदर महतो के पुत्र शशिशेखर, मुखिया बंटी उरांव, समिति के अध्यक्ष रविशन टुडू, सचिव हर्ष उरांव, कोषाध्यक्ष अंकित लकड़ा, देवा मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version