Jharkhand Crime News : झारखंड के बोकारो से चुरायी गयी बुलेट के साथ बिहार के गया से युवक गिरफ्तार

Jharkhand Crime News : झारखंड के बोकारो के रामपुर थाने की पुलिस ने बिहार के गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित बाल भवन स्कूल के पास से बुधवार को चोरी की बुलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. रामपुर थाना के दारोगा प्रशांत कुमार ने युवक की पहचान गुरुआ थाने के संतोष कुमार सिंह के रूप में की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 5:11 AM

Jharkhand Crime News : झारखंड के बोकारो के रामपुर थाने की पुलिस ने बिहार के गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित बाल भवन स्कूल के पास से बुधवार को चोरी की बुलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. रामपुर थाना के दारोगा प्रशांत कुमार ने युवक की पहचान गुरुआ थाने के टिकरी गांव के रहनेवाले उदय सिंह के बेटे संतोष कुमार सिंह के रूप में की.

रामपुर थाना के दारोगा प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक वर्तमान में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर छह में रहता है. इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सिल्वर रंग की बुलेट पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बाल भवन स्कूल के पास घूमते हुए पुलिस ने देखा. उस पर झारखंड नंबर प्लेट लगा था. उससे पूछताछ की गयी और बुलेट से संबंधित कागजात की मांग की गयी तो वह नहीं दिखा सका. पूछताछ के दौरान बताया कि इस बाइक को वह गुरारू के रहनेवाले सतीश से खरीदा है. जब्त बुलेट पर लगे नंबर प्लेट व इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर छानबीन की गयी, तो पता चला कि यह बुलेट अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति की है जिसे बोकारो से चुरायी गयी थी.

Also Read: Jharkhand News : साहब ! रोड बनवा दीजिए, पैदल चलना भी हो गया है मुश्किल, चास नगर आयुक्त से लगायी गुहार

बुलेट की चोरी से संबंधित प्राथमिकी 12 फरवरी 2021 को गाड़ी मालिक ने बोकारो स्टील सिटी थाने में दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बुलेट को लेकर सिटी थाना प्रभारी से जानकारी ली गयी. इसके बाद संतोष कुमार सिंह और गाड़ी बेचने के आरोप में गुरारू के सतीश के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है

Also Read: Jharkhand News : हेराफेरी के आरोपी बोकारो सदर अस्पताल के क्लर्क मुकेश पर क्यों मेहरबान हैं अधिकारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version