मुखिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपनी पांच साल की सैलरी

तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमित बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में अपने स्तर से लोगों को हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही हूं. बताया कि अपने पांच साल का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए बीडीओ […]

By Prabhat Khabar | April 5, 2020 7:19 AM

तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमित बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में अपने स्तर से लोगों को हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही हूं. बताया कि अपने पांच साल का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए बीडीओ पेटरवार को आवेदन दिया है. जरूरतमंद लोगों को मदद भी कर रही हूं. अभी तक ऐसे नौ परिवार को चिह्नित कर उनके घर खाद्य सामग्री पहुंचायी गयी है और भी जिनके घर में जरूरत होगा, उनके घर पहुंचाया जाएगा. पंचायत के किसी व्यक्ति को भूखे रहने नहीं दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version