उग्रवाद प्रभावित इलाके में ग्रेडर मशीन में लगायी आग, जांच में जुटी पुलिस

महुआटांड़ : बोकारो जिले के महुआटांड़ के उग्रवाद प्रभावित खखंडा गांव में बीती रात साढ़े 11 बजे ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये नक्सली घटना है या अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले लोग बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2020 10:25 AM

महुआटांड़ : बोकारो जिले के महुआटांड़ के उग्रवाद प्रभावित खखंडा गांव में बीती रात साढ़े 11 बजे ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये नक्सली घटना है या अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले लोग बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे.

बोकारो जिले के महुआटांड़ के उग्रवाद प्रभावित खखंडा गांव में देर रात ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर मशीन में आग लगायी है. पुलिस इस दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 68 नये मामले, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2697

पुलिस ने जानकारी दी है कि घटनास्थल से कोई पर्चा नहीं मिला है. ये ग्रेडर मशीन डेढ़ करोड़ रुपये की है. ग्रेडर मशीन की केबिन में आग लगायी गयी है. ललपनिया-नया मोड़ पथ का जीर्णोद्धार कर रही ईस्ट इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी की ग्रेडर मशीन में आग लगायी गयी है.

Also Read: आतंकी मुठभेड़ में शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

इमोशन स्प्रे मशीन को भी जलाने का प्रयास किया गया था, जो विफल रहा. एक रोलर भी खड़ी थी. जिसे छोड़ दिया गया है. जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी विष्णु साहा घटनास्थल पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि खखंडा गांव उग्रवाद प्रभावित है. लुगू की घोर तलहटी में स्थित है. वारदात को अंजाम देने वाले लोग बाइक से आये थे. ग्रेडर मशीन की केबिन को आग के हवाले कर चलते बने.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version