25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रभु यीशु का संदेश ऑनलाइन देंगे पादरी

बोकारो : कोरोना के कोहराम के कारण इस बार प्रभु यीशु का बलिदान दिवस ‘गुड फ्राइडे’ पर सिटी चर्च, संत मेरी चर्च सहित बोकारो-चास दो दर्जन से अधिक चर्च में होने वाली विशेष आराधना नहीं होगी. इसी तरह बलिदान के तीसरे ही दिन जीवित होने पर मनाये जाने वाला पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर पर्व) पर कब्रिस्तान […]

बोकारो : कोरोना के कोहराम के कारण इस बार प्रभु यीशु का बलिदान दिवस ‘गुड फ्राइडे’ पर सिटी चर्च, संत मेरी चर्च सहित बोकारो-चास दो दर्जन से अधिक चर्च में होने वाली विशेष आराधना नहीं होगी. इसी तरह बलिदान के तीसरे ही दिन जीवित होने पर मनाये जाने वाला पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर पर्व) पर कब्रिस्तान में मोमबत्ती प्रज्जवलित नहीं की जायेगी. इस दिन घर ही प्रभु यीशु की प्रार्थना का स्थल बनेगा. इस बार चर्च में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. विश्वासीजन अपने-अपने घरों में ही प्रभु यीशु के दु:खभोग व बलिदान को याद करेंगे.

लॉकडाउन के चलते बोकारो-चास के कैथोलिक व प्रोटेस्टेंट समुदाय के सभी चर्च बंद हैं, इसलिए यहां कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. गुड फ्राइडे की संजीदगी की आराधना व 12 अप्रैल को कब्रिस्तानों में सन राइड सर्विस और ईस्टर की आराधना नहीं होगी. पादरी अपने घर में प्रभु यीशु की आराधना ऑनलाइन करेंगे. इससे हर कोई घर बैठे प्रभु यीशु की पूजा में शामिल होगा. कोट बोकारो-चास में लगभग 30 चर्च है. गुड फ्राइडे व ईस्टर पर्व इस बार लोग घर में हीं मनायेंगे. चर्च में किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. प्रभु यीशु का संदेश ऑनलाइन पादरी देंगे. समाज के लोगों को लॉकडाउन का पालन हर हाल में करना चाहिए.

पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर पर्व) पर कब्रिस्तान में नहीं मनेगा.- अशोक मिश्रा, चेयरमैन-सोसाइटी ऑफ क्रिश्चियन बोकारो08 बोक 08 – डॉ. डीएन प्रसाद10 अप्रैल गुड फ्राइडे को प्रार्थना सभा दोपहर 12 से तीन बजे के बीच ऑनलाइन होगी. इसके माध्यम से मसीही समाज के लोग अपने घरों से हीं प्रार्थना सभा का लाइव हिस्सा बनेंगे. देश में महामारी का साया है. हम सब लोगों को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा, तभी हम इस महामारी को दूर भगा पायेंगे. – डॉ. डीएन प्रसाद, फादर-पेंटीकॉस्टल असेंबली चर्च-सेक्टर 1208 बोक 09 – विजश्री सीएच मधई 05 अप्रैल को पवित्र खजूर रविवार सादगी से मना. इस दिन के शुभ संदेश को ऑनलाइन सुना गया. 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे सादगी से मनेगा. इसका शुभ संदेश (क्रुस सात वाणी) ऑनलाइन प्रसारित होगा. कब्रिस्तान में होने वाले कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें