बेरमो उपचुनाव : कुमार जयमंगल और योगेश्वर महतो बाटुल समेत 8 ने दाखिल किये पर्चे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत आठ लोगों ने नामांकन के दाखिल किये पर्चे

By Prabhat Khabar | October 15, 2020 6:14 AM

रांची : बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत आठ लोगों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये. नामांकन करनेवालों में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा बसपा से पूर्व मंत्री लालचंद महतो, भाकपा से बैजनाथ महतो व चार निर्दलीय शामिल हैं.

सभी ने अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में महागठबंधन के घटक दल झामुमो, कांग्रेस व राजद के कई नेता मौजूद थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो साथ थे.

सब हवा में, मैं जमीन पर, जीत तय: लालचंद

फुसरो/गांधीनगर. बेरमो उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सह बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद लालचंद महतो ने पत्रकारों से कहा कि मैं दलित, शोषित, पिछड़ों के अलावा मजदूर, किसान, विस्थापितों के हक व अधिकार के लिए लडूंगा. सब हवा में हैं. मैं जमीन पर, इसलिए मेरी जीत तय है.

सरकार की नीतियों से जनता में आक्रोश: बैजनाथ

फुसरो/गांधीनगर. सीपीआइ प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने भी बुधवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद बैजनाथ महतो ने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, मजदूर के साथ-साथ आमजनों में आक्रोश है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा. सभी वर्गों का समर्थन मिलेगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version