चार जून को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 1000 साड़ी व 1000 धोती का वितरण किया जायेगा. तांडव व कौशिकी नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन हरि परिमंडल घोस्ट की महिला व पुरुषों द्वारा किया जायेगा. आनंद नगर ग्लोबल मास्टर यूनिट के रेक्टर मास्टर आचार्य अनिरवानानंद अवधूत निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म, टी-शर्ट, लेखन सामग्री व टूथब्रश-पेस्ट का वितरण करेंगे.
Advertisement
आनंद पूर्णिमा पर धर्म महासम्मेलन आज से
बोकारो. आनंद मार्ग की ओर से तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन आनंद पूर्णिमा के मौके पर दो जून से आनंद नगर में शुरू होगा. इसमें देश-विदेश से आनंद मार्ग के साधक पहुंचेंगे. 72 घंटे का अखंड कीर्तन गुरुवार से शुरू हो गया है. इसमें अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्री बाबा नाम केवलम का गायन किया जा रहा है. […]
बोकारो. आनंद मार्ग की ओर से तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन आनंद पूर्णिमा के मौके पर दो जून से आनंद नगर में शुरू होगा. इसमें देश-विदेश से आनंद मार्ग के साधक पहुंचेंगे. 72 घंटे का अखंड कीर्तन गुरुवार से शुरू हो गया है. इसमें अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्री बाबा नाम केवलम का गायन किया जा रहा है. मौके पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख अध्यक्ष आचार्य विश्व देवानंद अवधूत तीनों दिन दोपहर व रात्रि में साधक-साधिकाओं को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे. इससे पूर्व प्रभात संगीत का गायन व अनुवाद होगा.
सेक्टर चार स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता में दिल्ली सेक्टर जनसंपर्क सचिव आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत ने गुरुवार को कहा कि दो जून को पुरोधाओं व आचार्य की जनरल बॉडी की मीटिंग होगी. संध्या में धर्म चक्र के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रावा रीनासा आर्टिस्ट एंड राइटर एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. सम्मेलन के दौरान जाति-पाति, रंगभेद व नस्लवाद को दूर करने के लिए युवक-युवती अंतरजातीय दहेज मुक्त विवाह करेंगे. बैठक को आचार्य विमलानंद अवधूत संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement