चास : नारी सशक्तिकरण समिति अध्यक्ष दुर्गा देवी तापड़िया ने कहा कि चास में व्याप्त समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इन दिनों पेयजल व बिजली की समस्या से शहरवासी काफी परेशान हैं. रविवार को सुखदेव नगर चास में आयोजित प्रेस वार्ता में श्रीमती तापड़िया ने कहा कि समस्याओं को लेकर आंदोलन करने वाली पार्टी व संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर आंदोलन में शामिल होंगे.
आंदोलन के बाद दारकु नगर की शराब दुकान के स्थानांतरण की प्रक्रिया के प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. बिहार कॉलोनी में जलापूर्ति शुरू कराने के लिए निगम ने आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है. मौके पर परमेश्वर गोयल, दुर्गा सिंह, पांडव शर्मा, कुसुम राणा, मीनू गोयल, मनोरमा सिंह, सुमित्रा सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, राणा रंजीत सिंह अादि मौजूद रहे.