7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस व जीजीपीएस ने दिया झारखंड का स्टेट टॉपर

सीबीएसइ 12वीं. बोकारो का वर्चस्व रहा बरकरार, कॉमर्स में डीपीएस बोकारो की समृद्धि श्रेष्ठा बोकारो टॉपर बोकारो : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड का परिणाम रविवार को जारी हुआ. हर बार की तरह इस बार भी झारखंड की बौद्धिक राजधानी बोकारो के विद्यार्थियों का वर्चस्व बरकरार रहा. विज्ञान संकाय में डीपीएस की शिवांगी सिंह व जीजीपीएस बोकारो […]

सीबीएसइ 12वीं. बोकारो का वर्चस्व रहा बरकरार, कॉमर्स में डीपीएस बोकारो की समृद्धि श्रेष्ठा बोकारो टॉपर

बोकारो : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड का परिणाम रविवार को जारी हुआ. हर बार की तरह इस बार भी झारखंड की बौद्धिक राजधानी बोकारो के विद्यार्थियों का वर्चस्व बरकरार रहा. विज्ञान संकाय में डीपीएस की शिवांगी सिंह व जीजीपीएस बोकारो के आशीष कृति सिंह सिंह 98 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर बने. कॉमर्स संकाय में डीपीएस बोकारो की समृद्धि श्रेष्ठा 94.8 प्रतिशत अंक के साथ बोकारो टॉपर बनी. कला संकाय में चिन्मय विद्यालय के अभिजीत साहा 95.40 प्रतिशत अंक के साथ बोकारो टॉपर बने.
टॉप टेन में डीपीएस बोकारो : स्टेट टॉपर साथ-साथ बोकारो टॉप टेन में डीपीएस बोकारो के अधिक स्टूडेंट्स शामिल हैं. साइंस व कॉमर्स में टॉप टेन में डीपीएस बोकारो के अलावा जीजीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय, पेंटीकॉस्टल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, डीएवी-4 के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. विशेष रूप से साइंस में डीपीएस बोकारो के स्टूडेंट्स का उम्दा प्रदर्शन रहा.
छात्राओं की दमदार उपस्थिति : बोकारो की छात्राओं ने साइंस व कॉमर्स संकाय में दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. डीपीएस बोकारो की शिवांगी सिंह (साइंस) स्टेट टॉपर होने के साथ-साथ बोकारो टॉपर बनी. वहीं, कॉमर्स में समृद्धि श्रेष्ठा बोकारो टॉपर बनी. साइंस व कॉमर्स बोकारो टॉप टेन में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बराबर का कब्जा जमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें