सतर्कता. स्वांग में कमांड पोस्ट से होगी पल-पल की मॉनीटरिंग, अतिरिक्त फोर्स तैनात
Advertisement
नक्सलियों का बंद आज, पुलिस चौकस
सतर्कता. स्वांग में कमांड पोस्ट से होगी पल-पल की मॉनीटरिंग, अतिरिक्त फोर्स तैनात कोबरा, आरपीएफ, एसआरपी, झारखंड जगुआर, जिला बल, सीआरपीएफ, सैप व सीआइएसफ की तैनाती बेरमो : भाकपा माओवादियों के 29 मई को झारखंड बंद को लेकर बोकारो पुलिस काफी अलर्ट है. बंदी के दौरान किसी तरह की नक्सली वारदात से निबटने के लिए […]
कोबरा, आरपीएफ, एसआरपी, झारखंड जगुआर, जिला बल, सीआरपीएफ, सैप व सीआइएसफ की तैनाती
बेरमो : भाकपा माओवादियों के 29 मई को झारखंड बंद को लेकर बोकारो पुलिस काफी अलर्ट है. बंदी के दौरान किसी तरह की नक्सली वारदात से निबटने के लिए पुलिस फोर्स तैयार है. नक्सली बंद को लेकर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती गयी है. इसमें कोबरा, आरपीएफ, एसआरपी, झारखंड जगुआर, जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, सैप के अलावा सीआइएसफ के बल शामिल हैं. बोकारो एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सभी फोर्सेस की की मदद ली जायेगी. जिला के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित झुमरा, लुगू एवं नावाडीह के ऊपरघाट में फोर्स की तैनाती रहेगी.
स्वांग में कमांड पोस्ट से होगी मॉनीटरिंग : एसपी ने कहा कि माओवादी बंदी को लेकर गोमिया के स्वांग में कमांड पोस्ट बनाया गया है. यहां मेरे अलावा कोयलांचल के डीआइजी एवं सीआइएसएफ के कमांडेंट द्वारा पल-पल की मॉनीटरिंग की जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ अंतिम प्रहार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा बिछाये गये लैंड माइन की पुलिस पता लगा रही है.
एसपी ने पुलिस व सीआइएसएफ के साथ की बैठक : बोकारो थर्मल. 29 मई को माओवादी बंदी के पूर्व बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बोकारो थर्मल थाना में बंदी को ले पुलिस एवं सीआइएसएफ के अधिकारियों के साथ स्थानीय थाना में बैठक की.
बैठक में एसपी ने सीआइएसएफ की स्थानीय यूनिट के सहायक समादेष्टा, इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर सह थानेदार राजेश कुजूर सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया. इसी के साथ सुरक्षात्मक तरीके से सघन गश्ती का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि 29 मई की नक्सली बंदी को देखते हुए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. सुरक्षा बलों को प्रभावित क्षेत्रों सहित रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा में लगाया जायेगा. उन्होंने 29 मई की नक्सल बंदी को विफल करने का आह्वान करते हुए बंदी के दिन बैंक, डाकघर, एटीएम एवं बाजार को खुला रखने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement