10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने संभाली सुरक्षा की कमान

बोकारो: बोकारो के रिहायशी क्षेत्र सेक्टर 4 सी में लगभग 200 क्वार्टर है. इसमें बीएसएल के आला अधिकारी व बीजीएच के डॉक्टर रहते हैं. सेक्टर 4 सी में रहने वाले लोगों ने इन दिनों अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वयं उठा ली है. कॉलोनी के लोगों ने ‘सेक्टर 4 सी वेलफेयर कमेटी’ गठित की है, जो […]

बोकारो: बोकारो के रिहायशी क्षेत्र सेक्टर 4 सी में लगभग 200 क्वार्टर है. इसमें बीएसएल के आला अधिकारी व बीजीएच के डॉक्टर रहते हैं. सेक्टर 4 सी में रहने वाले लोगों ने इन दिनों अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वयं उठा ली है.

कॉलोनी के लोगों ने ‘सेक्टर 4 सी वेलफेयर कमेटी’ गठित की है, जो सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा रही है. इसके तहत कॉलोनी में 10 निजी सुरक्षा गार्ड रखे गये हैं, जो दो शिफ्ट में काम करते हैं. सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे कॉलोनी में हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाती है.

इससे संबंधित बोर्ड लगा है. इन सबके लिए यहां के निवासी प्रतिमाह आपस में चंदा करते हैं. यह व्यवस्था लगभग एक माह से चल रही है. तब से लेकर आज तक यहां कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. इससे कॉलोनी के लोग राहत की सांस ले रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. सुरक्षा के साथ कमेटी कॉलोनी के रख-रखाव जैसे चहारदीवारी की मरम्मत आदि का भी काम करती है. अब कमेटी ने कॉलोनी के सौन्दर्यीकरण पर भी ध्यान देना शुरू किया है. कॉलोनी स्थित बच्चों के पार्क को भी दुरुस्त करने का निर्णय कमेटी ने लिया है.

क्यों पड़ी जरूरत
कॉलोनी में चोरी, छिनतई, छेड़खानी की घटनाएं आये दिन हो रही थी. बाइकर्स कॉलोनी में कलाबाजी दिखाते थे. मनचले ग्रुप बना कर घूमते थे. स्थानीय लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया था. दहशत का माहौल था. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने पुलिस प्रशासन व बोकारो प्रबंधन से भी गुहार लगायी. लेकिन, कोई सकारात्मक पहल नहीं होते देख कॉलोनी के लोग स्वयं आगे बढ़े और अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था करने की ठानी. शुरुआत में कुछ हीं लोग थे, आज लगभग 150 लोग कमेटी से जुड़ गये हैं. इसमें मुख्य रूप से कॉलोनी के डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ अनिंदो मंडल, प्रभात कुमार, एसके बरियार, एके सिंह आदि शामिल हैं.

जांच गेट लगेगा
गार्ड व सीसी टीवी कैमरा के बाद कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को भविष्य में और भी दुरुस्त किया जायेगा. कॉलोनी के मुख्य द्वार पर जांच गेट लगेगा. यहां कॉलोनी में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच होगी. इसकी तैयारी चल रही है. कमेटी कॉलोनी के लोगों को समय-समय पर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी करती है. फिलहाल, कॉलोनी के भीतर-भीतर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. भविष्य में बाहर से भी सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा. निजी स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था कर कॉलोनी के लोगों एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें