बोकारो जिले के दातू पेटरवार का रहनेवाला पिता बना वहशी
Advertisement
नवजात बेटे को जमुनिया में डुबो-डुबो कर मार डाला
बोकारो जिले के दातू पेटरवार का रहनेवाला पिता बना वहशी पत्नी के हाथों से बच्चे को छीन दी मौत, बुधवार शाम की है घटना मृत बच्चे को बीवी को सौंप हुआ फरार बाघमारा : बोकारो जिले के दातू पेटरवार निवासी सुरेश नायक ने अपने दुधमुंहे बच्चे को जमुनिया नदी में डुबो-डुबो कर मार डाला. घटना […]
पत्नी के हाथों से बच्चे को छीन दी मौत, बुधवार शाम की है घटना
मृत बच्चे को बीवी को सौंप हुआ फरार
बाघमारा : बोकारो जिले के दातू पेटरवार निवासी सुरेश नायक ने अपने दुधमुंहे बच्चे को जमुनिया नदी में डुबो-डुबो कर मार डाला. घटना बुधवार की शाम सात बजे की है. बाघमारा थाना अंतर्गत बड़ा पांडेडीह निवासी बीसीसीएल से सेवानिवृत ऋषि महतो का दामाद सुरेश घटना के बाद फरार है. उसकी पत्नी आशा देवी (32) ने बताया कि उसके 11 दिन के बच्चे को पानी में डुबाे कर मार दिया गया.
आशा ने बाघमारा पुलिस से शिकायत की है.
उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम सात बजे उसका पति सुरेश नायक बड़ा पांडेडीह स्थित मायके आया और तीनों बच्चों के साथ ससुराल चलने को कहा. वह तैयार होकर तीनों बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल के लिए निकल पड़ी. रास्ते में जमुनिया नदी पड़ती है. वहां सुरेश ने मोटरसाइकिल रोक कर 11 दिन के मासूम बेटे को आशा की गोद से ले लिया और नदी की तरफ दौड़ लगा दी. आशा भी पीछे-पीछे भागती वहां तक पहुंची.
बीवी को भीमकनाली लाकर छोड़ा : सुरेश ने अपने बेटे को कई बार पानी में डुबाे कर उसे मार डाला था. बच्चा मर चुका है, आश्वस्त होने के बाद उसने आशा से वहां से चलने की बात कही. रोड पर मोटरसाइकिल पर बैठाने से पूर्व उसने मृत बच्चे को उसे सौंप दिया और भीमकनाली लाकर छोड़ दिया. वहां से आशा पैदल ही अपने मायके गयी. वहां घटना की जानकारी अपनी माता सारो देवी और पिता ऋषि महतो को दी. परिजन बच्चे को लेकर बाघमारा थाना आये. वहां से पुलिस बाघमारा सामुदायिक केंद्र चिकित्सा के लिए भेजी, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बाघमारा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दूसरी शादी के आरोप में जा चुका है जेल : सुरेश नायक एवं आशा देवी का वैवाहिक जीवन काफी तनावपूर्ण रहा है. वर्ष 2002 में शादी के बाद दो बच्चे हुए. वर्ष 2015 में सुरेश नायक के दूसरी शादी रचाने की बात आशा देवी कह रही है. यह भी बताया कि वर्ष 2016 में वह एक माह जेल में रहा. कोर्ट के हस्तक्षेप से पुन: वैवाहिक जीवन शुरू करने का समझौता हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement