14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा नहीं करेंगे बरदाश्त : मनोज राय

चास : चास व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान है. जनहित में आंदोलन करने पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. आम जनता के आवाज को दबाने का प्रयास विद्युत विभाग के अधिकारी कर रहे है. यह कहना है कांग्रेस जिला […]

चास : चास व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान है. जनहित में आंदोलन करने पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. आम जनता के आवाज को दबाने का प्रयास विद्युत विभाग के अधिकारी कर रहे है. यह कहना है कांग्रेस जिला कमेटी के महासचिव मनोज राय का. वह सोमवार को चास स्वर्णकार मुहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा :

गत दिनों राष्ट्रीय विकास समिति द्वारा चास की बिजली समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलने गये थे. वार्ता के दौरान हल्की-फुल्की बहस हुई. जिसके बाद सभी को चिह्नित करके बोकारो एसपी को पत्र लिखकर सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी. अगर जनहित में आवाज उठाने वालों पर इस प्रकार का प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया

तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. श्री राय ने कहा : झारखंड सरकार के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे है. इस सरकार को विरोध पसंद नहीं है. सरकार के इशारे पर राजनीतिक कार्यकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रहे है.

बिजली विभाग के खिलाफ होगा आंदोलन : अमर : जिला सचिव अमर स्वर्णकार ने कहा : बिजली विभाग की कार्य संस्कृति ठीक नहीं है. अब विद्युत विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विलंब स्वर्णकार, तपन प्रमाणिक, सपन दत्ता, संजय स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, जयदेव दत्ता, अशोक प्रमाणिक, जितेन दत्ता, कालू मजुमदार, जीतेंद्र रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें