फुसरो : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अंगवाली पंचायत के मंडपवारी चौक में आयोजित पांच दिवसीय गौ कथा एवं श्रीश्री वैभव लक्ष्मी यज्ञ सह विज्ञान शिविर का समापन शनिवार की रात में हवन व भंडारा के साथ हुआ. मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल भी पहुंचे. हरिद्वार से आये हंसानंद महारज ने प्रवचन में कहा कि गौ माता की कृपा से ही प्रभु श्रीकृष्ण का अवतार हुआ. माता पार्वती ने गाय के गोबर से ही गणेश जी की आकृति बनायी थी. इसलिए उन्हें गोबर गणेश के नाम से जाना गया है.
जन्म से लेकर मृत्यु तक मनुष्य को गौ माता की सहायता किसी न किसी रूप में मिलती है. आयोजन में समिति में विवेक कुमार मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, संदीप मिश्रा, विक्की साव, जितेंद्र पाल, महावीर पाल, विक्रम मिश्रा व ग्रामीणों का सहयोग रहा.