जैनामोड़ : बांधडीह जैनामोड़ बाइ पास फोरलेन में जीके अस्पताल के पास चौराहे में रविवार को झामुमो जिला समिति ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनायी. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कुशल नेतृत्व व उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी व संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा सोरेन की कमी युवाओं को खल रही है.
इस दौरान जिला कमेटी ने उक्त चौराहे का नाम दुर्गा सोरेन चौक करने की घोषणा करते हुए नींव रखी. जिला सचिव जय नारायण महतो, सचिव अमित सोरेन, आलोक सिंह, डॉ. रतन लाल मांझी, राकेश सिन्हा, मनोज हेंब्रम, संतोष महतो, पंकज जायसवाल, सुरजन मरांडी, बाबूलाल हेंब्रम, नंदलाल मुर्मू ,अजय किस्कू, नागेश्वर करमाली आदि उपस्थित थे.