प्राथमिकी सोनू कुमार व राजकुमार यादव के आवेदन पर दर्ज की गयी है. सोनू द्वारा दर्ज कराये गए मामले में राजकुमार यादव, लोला यादव, राधिका देवी, चंदन कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. सोनू ने अभियुक्तों पर अपने पिता नंद कुमार यादव पर लाठी, डंडा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है.
बीच-बचाव करने गये सोनू कुमार को भी अभियुक्तों ने लाठी, डंडा व पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया. परस्पर विरोधी मामला राजकुमार यादव ने दर्ज कराया है. इस मामले में नंदकुमार यादव, सोनू यादव, नागेश्वर यादव को अभियुक्त बनाया गया है. राजकुमार ने अभियुक्तों पर मारपीट कर घर के सभी सदस्यों को जख्मी करने व पॉकेट से 15 सौ रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है.