इसी कारण प्रदेश की यह हाल हो गयी है. यह किसी से छुपी नहीं है. आये दिन सीएनटी-एसपीटी तथा विस्थापन नीति जैसे मुद्दों को लेकर बवाल मचा है. विकास के नाम पर जमीन की लूट है.
प्रदेश सरकार से लेकर धनबाद सांसद व बोकारो विधायक की घोषणाएं ढपोरशंखी साबित हो रही हैं. नतीजतन हर जगह सरकार की विफलता को लेकर विरोध जारी है. मौके पर पार्टी की मानगो बूथ कमेटी गठित की गयी. अध्यक्षता बीरबल किस्कू ने की. मौके पर मनोज हेंब्रम, श्याम चौधरी, सुरेश सोरेन, दिलीप हेंब्रम, अजय हेंब्रम, मुकूनदेव, जागेशवर सोरेन, शिवचरण सोरेन, दीनानाथ, अनिल जोगीन आदि मौजूद थे.