दो घंटे की छापेमारी में जब्त हुआ सिर्फ एक चिलम

बोकारो: चास मंडल कारा में डीसी, एसपी समेत दर्जनों अधिकारियों का काफिला गुरुवार की शाम को पहुंचा. अधिकारियों ने चास जेल पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान मात्र एक चिलम बरामद हुआ. अचानक हुई छापेमारी से कुछ देर के लिए चास जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. जेल की सुरक्षा बढ़ायी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2017 8:43 AM
बोकारो: चास मंडल कारा में डीसी, एसपी समेत दर्जनों अधिकारियों का काफिला गुरुवार की शाम को पहुंचा. अधिकारियों ने चास जेल पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान मात्र एक चिलम बरामद हुआ. अचानक हुई छापेमारी से कुछ देर के लिए चास जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली.
जेल की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी : छापेमारी कर बाहर निकले डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश ने संयुक्त रूप से कहा : जेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए औचक निरीक्षण किया गया है.

यहां सब कुछ नियंत्रण में पाया गया. जेल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी बातों को ध्यान में रखा गया है. डीसी ने बताया : चास जेल में मोबाइल नेटवर्क को नियंत्रण करने के लिए आधुनिक तकनीक का जैमर लगाया जायेगा. चास जेल में फिलहाल 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसकी संख्या बढ़ाकर दोगुनी की जायेगी. मौके पर चास एसडीओ सतीश चंद्रा, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, अरुणा कुमारी, सीओ वंदना सेजवलकर व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version