मौके पर के अलावा एसपी बोकारो वाइएस रमेश, बाघमारा एसडीपीओ प्रभात कुमार, बोकारो जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार आदि मौजूद थे.
Advertisement
अनुसंधान के वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी जरूरी : डीआइजी
बोकारो: पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में कोयला क्षेत्र बोकारो से जुड़े बोकारो व धनबाद जिला के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के 30 कर्मी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में केस के अनुसंधान से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक व आधुनिक पहलुओं पर प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र […]
बोकारो: पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में कोयला क्षेत्र बोकारो से जुड़े बोकारो व धनबाद जिला के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के 30 कर्मी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में केस के अनुसंधान से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक व आधुनिक पहलुओं पर प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि आज अपराधियों पर नकेल कसने व उन्हें सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी होना आवश्यक है.
इन विषयों हो रही प्रतियोगिता : पुलिस ड्यूटी प्रतियोगिता में विधि विज्ञान (लिखित), मेडिकोलीगल (मौखिक), क्राइम इंवेस्टीगेशन लॉ रुल्स, कोर्ट जजमेंट, फिंगर प्रिंट्स (प्रैक्टिकल व मौखिक), फोटोग्राफी, साक्ष्य उठाना, पैकिंग व भेजना, ऑब्जर्वेशन, पुलिस पोट्रेट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर साक्षरता, एंटी सबोटेज चेक व पुलिस स्वान दस्ता से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रतियोगिता के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची व अपराध अनुसंधान विभाग रांची के पदाधिकारियों को जज के तौर पर बुलाया गया है.
सफल प्रतिभागियों को मिलेगा आउट ऑफ टर्म प्रमोशन
डीआइजी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलती है. प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन मिलता है. साथ ही इनका चयन राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. राज्य स्तर के प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement