किसी भी स्थिति में गर्भवती की मौत हो जाती है तो उसे छुपाने का प्रयास नहीं करें. सरकार द्वारा जारी फाॅरमेट में मौत की सही-सही वजह भरे. अन्य जानकारी को सही दें. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा कि निबंधन के बाद गर्भवती को विशेष सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है. यह सुविधा किसी भी हाल में गर्भवती को मिले, इसका ध्यान एमओ आइसी को रखना होगा. किसी भी हाल में गर्भवती को परेशानी न हो. यूनिसेफ को-ऑर्डिनेटर ने गर्भवती की विशेष देखभाल की जानकारी दी.
साथ ही दिक्कत होने की स्थिति में एमओ आइसी को पहल करने की बात कही. आरसीएच ने मेटरनल हेल्थ की स्थिति पर चर्चा की. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शंकर, जिला लेखा पदाधिकारी अमित कुमार, जिला सहिया समन्वयक मनीष कुमार सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.