मुआयना करने के बाद एसपी श्री रमेश ने बताया कि बोकारो कोर्ट की सुरक्षा यथाशीघ्र दुरुस्त की जाएगी. कोर्ट के चारदीवारी को सभी तरफ से ऊंचा कर उस पर कंटीले तार लगाये जा रहे है. कोर्ट आने-जाने वाले लगभग आधे दर्जन रास्तों को बंदकर एक ही रास्ता की व्यवस्था की जायेगी.
आम लोगों के लिए कोर्ट जाने के मुख्य रास्ते पर सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. सभी लोगों को बारिकी से जांच करने के बाद ही कोर्ट परिसर में जाने दिया जायेगा. परिसर के 10 स्थानों पर पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है. सभी पोस्ट पर सशस्त्र बल की तैनाती रहेगी, जो भीड़ पर नजर रखेंगे. कोर्ट से सटे कैदी हाजत की गेट पर भी दो पोस्ट का निर्माण किया जायेगा, यहां भी सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहेगी. आम लोगों के लिए सदर अस्पताल के पास वाहन पड़ाव बनाया गया है. अधिवक्ता व कोर्ट कर्मचारी के अलावे किसी भी आम व्यक्ति का वाहन मुख्य गेट से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एसपी ने बताया कि उक्त योजना को कार्यरूप देने के लिए भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.