तलगड़िया : चास मु थाना क्षेत्र तलगड़िया मुख्य पथ धनडाबर मोड़ पर रविवार को ट्रेकर-अल्टो में सीधी टक्कर हो गयी. अल्टो में सवार लोग जख्मी हो गये हैं. जख्मी हालात में चास पुलिस ने सभी को चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में भरती किया है. कार में सवार सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
ट्रेकर-अॉल्टो में टक्कर, पांच गंभीर
तलगड़िया : चास मु थाना क्षेत्र तलगड़िया मुख्य पथ धनडाबर मोड़ पर रविवार को ट्रेकर-अल्टो में सीधी टक्कर हो गयी. अल्टो में सवार लोग जख्मी हो गये हैं. जख्मी हालात में चास पुलिस ने सभी को चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में भरती किया है. कार में सवार सभी एक ही परिवार के बताये जा […]
कैसे हुई घटना : ट्रेकर बीआर 13 पी-4001 जोधाडीह मोड़ से दुकानदार का राशन समान लेकर सियालजोरी थाना क्षेत्र के गांव चंदाहा जा रहे थे. बिजुलिया की ओर से अल्टो जेएच 10 पी-6107 चास की ओर से जा रही थी. इसी क्रम में धनडाबर मोड़ पर सीधी टक्कर हुई. दोनों ही गाड़ियों की क्षति हुई है. टक्कर मारने के बाद अल्टो सड़क किनारे गड्ढे मे जा गिरी.
कार में सवार आजाद अंसारी 65, सनाउल रहमान, नूरजहां बीबी, सम्मा परवीन, नसीमा बीबी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सभी घायल कुम्हरी गांव का रहने वाले हैं. नसीमा बीबी सीवनडीह की है. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement