इसी तरह की घटना नहीं हुई है. जो कुछ भी हुआ धीरेन गोराई के दरवाजे पर हुआ है. धीरेन के आवास के पास कुछ लड़कों ने मुझे और मेरी पत्नी को बाइक से उतार कर मारने का प्रयास किया. किसी तरह वहां से भाग कर जान बचायी. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में दोनों तरफ से परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
पड़ोसियों में मारपीट, चार जख्मी
पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में बुधेश्वर गोराई, रमेश गोराई, परेश गोराई व दीपक कुमार गोराई जख्मी हुये हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जाला गांव निवासी धीरेन गोराई के पुत्र आर गोराइ की […]
पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में बुधेश्वर गोराई, रमेश गोराई, परेश गोराई व दीपक कुमार गोराई जख्मी हुये हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जाला गांव निवासी धीरेन गोराई के पुत्र आर गोराइ की बारात आमडीहा गांव में जाने की तैयारी चल रही थी.
इसी बीच गांव के जाफर शाह अपनी पत्नी के साथ बाइक से आया. शादी घर के दरवाजा के सामने बैंड बजा रहे कलाकारों को जाफर के बाइक से टक्कर लग गयी. इस कारण दोनों पक्षों में बहस हुई. लोगों ने बीच-बचाव कर तत्काल मामला शांत कराया. जाफर शाह भी अपने घर चला गया. इसके बाद जाफर ने घटना की जानकरी अपने पड़ोसियों को दी. इसके कुछ देर के बाद जाफर बाइक लेकर आया और बाइक गांव के बीच रास्ते में खड़ा कर दी. इससे आवागमन बाधित हो गया. कुछ देर में बारातियों की गाड़ी उस जगह पहुंची तो जाफर और उनके साथियों ने बारात पर पत्थरबाजी कर दी. घटना में बारात पक्ष के कई लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में जाफर का कहना है कि मारपीट की घटना बिलकुल निराधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement