10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसओ व एसए प्रणालियों की समीक्षा बैठक, सीइओ पीके सिंह कहा बीएसएल की बेहतरी में सहभागिता जरूरी

बोकारो: बीएसएल के सीइओ सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को आइएसओ व एसए प्रणालियों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे सीइओ पीके सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि स्थापित प्रणालियों को वर्तमान स्तर से आगे ले जाना है. इसके लिए निरंतर समीक्षा व निर्णय का अनुपालन किया जाना चाहिए. संयंत्र को बेहतर बनाने में […]

बोकारो: बीएसएल के सीइओ सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को आइएसओ व एसए प्रणालियों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे सीइओ पीके सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि स्थापित प्रणालियों को वर्तमान स्तर से आगे ले जाना है.

इसके लिए निरंतर समीक्षा व निर्णय का अनुपालन किया जाना चाहिए. संयंत्र को बेहतर बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी है. बैठक में आइएसओ 9001 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, आइएसओ 14001 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, बीएस ओहसास 18001 व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली तथा एसए 8000 सामाजिक दायित्व प्रणाली तथा आइएसओ 50001 एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली के अनुपालन की 42वीं समीक्षा की गयी.

सीइओ ने अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह को आइएसओ 27001 का सर्टिफिकेट प्रदान किया. सहायक महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) बी बनर्जी ने बीएसएल की आइएसओ श्रृंखला की प्रणालियों की समीक्षा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का समन्वयन उप महाप्रबंधक (बिजेनस एक्सलेंस) रवींद्र शर्मा ने किया. बैठक में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जीएन साहू, महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) काजल दास, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल, महाप्रबंधकगण व विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें