14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में रहने वाला हर कोई सहोदर भाई

सेक्टर पांच में आयोजन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बोकारो महानगर का शाखा संगम में बोले देवव्रत बोकारो : भारत एक घर है. यहां रहने वाला हर कोई सहोदर भाई है. चाहे इनसान किसी भी धर्म व जाति से आता है, भारत में रहने वाला हर एक भारतीय है. यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक […]

सेक्टर पांच में आयोजन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बोकारो महानगर का शाखा संगम में बोले देवव्रत
बोकारो : भारत एक घर है. यहां रहने वाला हर कोई सहोदर भाई है. चाहे इनसान किसी भी धर्म व जाति से आता है, भारत में रहने वाला हर एक भारतीय है. यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक देवव्रत पाहन ने कही. रविवार को सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में आरएसएस बोकारो महानगर की ओर से शाखा संगम का आयोजन किया गया. श्री देवव्रत संगम कार्यक्रम में बौद्धिक दे रहे थे. कहा : शाखा में सिर्फ राष्ट्रीयता का बोध कराया जाता है. राष्ट्रीयता में धर्म व जाति का कोई स्थान नहीं होता है.
विदेशियों की चाल नहीं होगी कामयाब : श्री देवव्रत ने कहा : संघ को बदनाम करने की साजिश हो रही है.विदेशी ताकत राष्ट्र को झुकाने के लिए ऐसी चाल चल रही है. दुर्भाग्यवश कुछ घर के लोग भी इस साजिश में साथ दे रहे हैं. कहा : संघ को सिर्फ शाखा में जाकर ही समझा जा सकता है. बाहर से सुनी-सुनाई बातों से शाखा को नहीं समझा जा सकता है. शाखा से संस्कार देने का काम होता है. जो राष्ट्र को सींचने का काम करता है. इससे पहले प्रांत शारीरिक प्रमुख संजयजी की देखरेख में आसन, योग, व्यायाम व खेलकूद किया गया.
44 शाखा के स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा : शाखा संगम कार्यक्रम में बोकारो महानगर के 44 शाखा ने हिस्सा लिया. 629 स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया. स्वयंसेवकों को शाखा का महत्व बताया गया. नियमित शाखा आने की अहमियत बतायी गयी. धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र गोप ने किया. बोकारो महानगर संघचालक रंजीत वर्णवाल, महानगर कार्यवाह संदीप तिवारी, विभाग संपर्क प्रमुख शिव हरि बंका, विभाग बौद्धिक प्रमुख राजकुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें