10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मस्ती के जरिये प्रतिभाओं का प्रदर्शन

बोकारो : रविवार को सेक्टर 11 स्थित सीआइएसएफ कॉलोनी के पास ‘प्रभात खबर मुहल्ला इवेंट’ का आयोजन किया गया. जैसे-जैसे सूरज ढल रहा था, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. गीतों की धुन पर लोगों का खुमार चढ़ रहा था. कभी म्यूजिक चेयर, तो कभी डांस कंपिटिशन के रूप में मस्ती झलक रही […]

बोकारो : रविवार को सेक्टर 11 स्थित सीआइएसएफ कॉलोनी के पास ‘प्रभात खबर मुहल्ला इवेंट’ का आयोजन किया गया. जैसे-जैसे सूरज ढल रहा था, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. गीतों की धुन पर लोगों का खुमार चढ़ रहा था. कभी म्यूजिक चेयर, तो कभी डांस कंपिटिशन के रूप में मस्ती झलक रही थी. इवेंट में 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.
म्यूजिकल चेयर के साथ बच्चों की मस्ती
इवेंट की शुरुआत म्यूजिकल चेयर से हुई. बच्चों ने इस दौरान खूब धमा-चौकड़ी की. बच्चों ने अपने पसंद के गानाें की फरमाईश भी की. इसके बाद महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. महिलाओं ने मौका का जमकर फायदा उठाया. खास बात यह रही कि हर उम्र की महिला इस प्रतियोगिता में शामिल हुईं.
सबकी नजर सिर्फ इस पर थी कि प्रतियोगिता में कैसे सफल हो. फिल्ड इवेंट के बाद स्टेज इवेंट की बारी आयी. ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने स्मृति चित्रण का बेमिसाल उदाहरण पेश किया. डांस प्रतियोगिता में भी काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. थ्रो बॉल में गानों के साथ गेंद को फेंकते बच्चों में अजब सा उत्साह दिख रहा था. इसके अलावा पासिंग द बॉल व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई. स्थानीय लोगों ने इवेंट की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन से स्थानीय कला को निखरने का मौका मिलेगा. इवेंट का टेंट स्पांसर बसंत टेंट हाउस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें