आयोजन. त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल-चास में पैरेंट्स मोटिवेशन कार्यशाला
Advertisement
जोर-जबरदस्ती से नहीं होती पढ़ाई बच्चों के साथ बिताएं समय : सूर्य
आयोजन. त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल-चास में पैरेंट्स मोटिवेशन कार्यशाला कॉरपोरेट ट्रेनर सूर्यनारायण बहादुर ने अभिभावकों को दी जानकारी बोकारो : पढ़ाई जोर-जबरदस्ती से नहीं होती है. ऐसा करने से बच्चा किताब व कॉपी के साथ रह सकता है, लेकिन ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता. बच्चों में शिक्षा की लौ जलाने के लिए उसके साथ समय बिताना […]
कॉरपोरेट ट्रेनर सूर्यनारायण बहादुर ने अभिभावकों को दी जानकारी
बोकारो : पढ़ाई जोर-जबरदस्ती से नहीं होती है. ऐसा करने से बच्चा किताब व कॉपी के साथ रह सकता है, लेकिन ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता. बच्चों में शिक्षा की लौ जलाने के लिए उसके साथ समय बिताना जरूरी है. उनकी भावनाओं को समझने की जरूरत है. यह बात कॉरपोरेट ट्रेनर सूर्यनारायण बहादुर ने कही. शनिवार को चास स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स मोटिवेशन कार्यशाला हुई. सभी क्लास के विद्यार्थी के अभिभावक ने हिस्सा लिया. श्री सूर्य बतौर मॉटिवेटर संबोधित कर रहे थे.
हर बच्चे का गुण पहचानने की जरूरत : श्री सिंह ने कहा : हर बच्चा में अलग-अलग गुण होता है. इस गुण को पहचान कर बच्चों को प्रशिक्षित करना चाहिए. अक्सर देखादेखी के कारण अभिभावक बच्चों पर अपना निर्णय थोपने की कोशिश करते हैं. इससे बचने की जरूरत है. निदेशक सुरेश कुमार ने कहा : शिक्षा ग्रहण अंतत: बच्चों को ही करना होता है. इसलिए जरूरी है कि इन्हें बेहतर माहौल दिया जाये. प्राचार्या रजिया सुल्तान ने कहा : स्कूल से लेकर घर में बेहतर माहौल मिलने से बच्चों को कैचिंग पावर बढ़ जाता है. असर रिजल्ट पर भी होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement