Advertisement
एस पौंड में बीएसएल का काम शुरू
चिटाही. विस्थापितोंे ने करा दिया था काम बंद, त्रिपक्षीय वार्ता में बनी बात हरला थाना क्षेत्र के चिटाही गांव के पास एस पौंड संख्या दो में चार-पांच माह बाद बीएसएल का छाई गिराने का काम गुरुवार से शुरू हुआ. विस्थापितों ने विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी माह से काम बंद करा दिया था. विस्थापितों, जिला […]
चिटाही. विस्थापितोंे ने करा दिया था काम बंद, त्रिपक्षीय वार्ता में बनी बात
हरला थाना क्षेत्र के चिटाही गांव के पास एस पौंड संख्या दो में चार-पांच माह बाद बीएसएल का छाई गिराने का काम गुरुवार से शुरू हुआ. विस्थापितों ने विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी माह से काम बंद करा दिया था. विस्थापितों, जिला प्रशासन व बीएसएल अधिकारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद काम चालू हुआ.
बोकारो : गुरुवार की सुबह चास अनुमंडलाधिकारी सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर आदित्य कुमार मिश्रा, हरला थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा काफी संख्या में पुलिस बल व होमगार्ड के जवान के साथ चिटाही गांव पहुंचे. वार्ता के पूर्व प्रशासन ने गांव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी. दर्जनों पुलिस जवान गांव के कई आवासों के बाहर खड़े थे. गांव के मंदिर में त्रिपक्षीय वार्ता चास एसडीओ की अध्यक्षता में हुई.
बहाली में मिलेगी प्राथमिकता दी जायेंगी बुनियादी सुविधाएं
वार्ता में विस्थापितों ने कहा कि संयंत्र के निर्माण के लिए खेत-खलिहान व मकान सब कुछ दे दिया. इसके बाद भी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं (पानी, बिजली व स्कूल) के लिए तरस रहे हैं.
लोग नारकीय स्थिति में जीवनं जी रहे हैं. विस्थापितों के पूर्वजों ने नौकरी व बेहतर भविष्य के लिए जमीन दी थी. लेकिन हमें तो कुछ नहीं मिला. गांव के बच्चे चार किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं. दूसरी ओर बीएसएल प्रबंधन जबरन प्लांट का छाई गांव के पास गिराता है. विस्थापितों ने बीएसएल प्रबंधन से नौकरी दिलाने व गांव में पानी, बिजली, स्कूल जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान बीएसएल प्रबंधन ने बहाली आने पर विस्थापितों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया. जिला प्रशासन व बीएसएल के अधिकारियों ने गांव में बहुत जल्द बिजली, पानी, स्कूल व सड़क के लिए काम चालू करने की बात कही. लगभग दो घंटा तक चली वार्ता के बाद दोपहर बारह बजे से एस पौंड संख्या दो में बीएसएल का काम चालू हो गया.
नियोजन व बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर बीएसएल का काम विगत कई माह से विस्थापितों ने बंद कराया था. त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति के बाद एस पौंड संख्या दो में बीएसएल का काम शुरू हो गया है.
सतीश चंद्रा, अनुमंडलाधिकारी, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement