बीएसएल विद्यालय में कार्यरत महिला व अध्ययनरत छात्राएं
हुईं शामिल
बोकारो : बीआइएसएसएस-2सी विद्यालय में बुधवार को बीएसएल विद्यालय में कार्यरत महिलाओं व विद्यालय की छात्राओं के लिए पुलिस सहायता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. सब इंस्पेक्टर प्रभारी महिला थाना संगीता मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने प्रत्येक नागरिक व विशेष कर महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया़ उनके साथ उप महाप्रबंधक (शिक्षा) ए प्रसाद, सहायक प्रबंधक (शिक्षा) यूके गिरी, प्राचार्य आर झा, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) एस बोस समेत अन्य बीएसएल संचालित विद्यालयों के प्राचार्य व कक्षा नौ और 10 की छात्राएं और अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित थीं. श्री झा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की
जानकारी दी़
पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए रहती है तैयार
मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर महिला थाना प्रभारी संगीता ने महिलाओं व छात्राओं को आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार रहती है और जब कभी भी जरूरत हो तो पुलिस से सहायता लेनी चाहिए़ कार्यक्रम का संचालन आर शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन नीलम चौधरी ने किया़