आंतरिक संसाधनों से सुरक्षापूर्वक बना संवर्द्धित 955 एएलसी क्रेन

बीएसएल के सीइजेड विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धि बोकारो : सीइजेड विभाग में 955 एएलसी क्रेन पिछले 45 वर्षों से अधिक समय से बीएसएल को अपनी सेवा दे रहा था़ इस क्रेन की सहायता से प्लांट के विभिन्न विभागों में शर्ट-डाउन के समय महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न किया जाता है़ लंबे समय से इस्तेमाल के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:41 AM
बीएसएल के सीइजेड विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धि
बोकारो : सीइजेड विभाग में 955 एएलसी क्रेन पिछले 45 वर्षों से अधिक समय से बीएसएल को अपनी सेवा दे रहा था़ इस क्रेन की सहायता से प्लांट के विभिन्न विभागों में शर्ट-डाउन के समय महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न किया जाता है़ लंबे समय से इस्तेमाल के बाद इसकी विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिये इसका जीर्णोद्धार करना आवश्यक हो गया था़
इसी उद्देश्य से सीइजेड विभाग में उप महाप्रबंधक आइ विक्टर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर इसका आंतरिक संसाधनों से जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया़ जीर्णोद्धार के बाद मंगलवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने संवर्द्धित 955 एएलसी क्रेन का उद्घाटन किया़ महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी देवराज, महाप्रबंधक (यांत्रिक) बी पी सिंह समेत सीइजेड विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे़ मरम्मत के दौरान क्रेन के सभी मुख्य पुर्जे, अंडर चेसिस के रॉलर, बेयरिंग, आइडलर शॉफ्ट, एंड लिंक बुशेज़, क्रेन के न्यूमैटिक सिस्टम के वॉल्व आदि को बदला गया़ क्रेन के ट्रैक पैड व मैग्नेटिक टॉर्क को सीबीआरएस में मरम्मत किया गया़
क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिकल वॉयरिंग, इंजन, केबिन भी दुरुस्त : जीर्णोद्धार के दौरान क्रेन के क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिकल वॉयरिंग, क्रेन के इंजन, क्रेन के केबिन आदि को भी पूर्ण रूप से दुरुस्त किया गया़
मरम्मत का कार्य संपन्न होने के बाद क्रेन का लोड टेस्ट किया गया और फिर इसे पुन: सेवा में लिये बहाल किया गया़ इस महत्वपूर्ण कार्य को आंतरिक संसाधनों से सुरक्षा पूर्वक संपन्न करने में बीएसएल के सीइजेड विभाग के उप प्रबंधक राम कुमार, उप प्रबंधक जेएल चटराज, सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार व सीइजेड की पूरी टीम ने अपना योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version