14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलती दोपहर, बारिश से भींगी शाम, राहत भरी रात

ये मौसम का जादू है. एक ही दिन में दिखे मौसम के तीन रूप, पारा पांच डिग्री तक गिरने से मिली लोगों को गरमी से राहत बोकारो : रविवार का दिन बोकारो के लिए सभी मौसम का कॉकटेल लेकर आया. सुबह बसंत सी सुहानी थी. दोपहर में गरमी, दोपहर के बाद आंधी-बारिश और रात को […]

ये मौसम का जादू है. एक ही दिन में दिखे मौसम के तीन रूप, पारा पांच डिग्री तक गिरने से मिली लोगों को गरमी से राहत

बोकारो : रविवार का दिन बोकारो के लिए सभी मौसम का कॉकटेल लेकर आया. सुबह बसंत सी सुहानी थी. दोपहर में गरमी, दोपहर के बाद आंधी-बारिश और रात को हल्की ठंड से सिहरन का अहसास हुआ. अचानक मौसम में आये बदलाव ने सबको हतप्रभ कर दिया. मौसम इतनी तेजी से बदला कि जो जहां था, वहीं ठहर गया.
आंधी से कहीं पेड़ गिर गये, तो कहीं रास्ता में खड़ा ठेला उलट गया. बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में पेड़ गिरने की सूचना मिली. पत्थरकट्टा चौक से हवाई अड्डा जाने वाली सड़क में भी कई पेड़ गिर गये. सिटी सेंटर में ठेला उलट गया. अचानक आयी आंधी से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हुई. हर प्रकार के वाहन चालकों को सुरक्षित स्थान की तलाश करनी पड़ी. सेक्टर 04/जी मोड़ में दो बाइक आपस में टकरा गयी. एक बाइक की बैक लाइट टूट गयी. सवार को हल्की चोट भी आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें