बोकारो: जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव 2014 नजदीक आ रहा है, रोमांच बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश पर नौ मार्च (रविवार) को मतदाताओं को उनके बूथ पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का मौका दिया गया.
इसके बाद 10 मार्च को मतदाता सूची में नाम है या नहीं इसे देखने की व्यवस्था की गयी. इसके बावजूद सैकड़ों मतदाता वंचित रह गये. कैंप दो स्थित महिला छात्रावास में मतदाता सूची बनाने व नाम जोड़ने का काम चल रहा है.
सभी दिखे व्यग्र : मंगलवार को भारी संख्या में यहां युवा (जो पहली बार मतदान करेंगे) व पुराने मतदाताओं की भीड़ सुबह से लगी रही. नये मतदाता अपने नाम को मतदान सूची में जोड़ने का बार-बार आग्रह जीपीएस भरत शर्मा से कर रहे थे. पुराने मतदाता अपना नाम कट जाने की बात कह कर उसे पुन: सूची में डालने पर जोर दे रहे थे. बताया जा रहा था कि अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने व नया वोटर आई कार्ड बनवाने के लिए चुनाव समाप्ति का इंतजार करना होगा.