14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी-कर्मियों के डीए में कमी

बोकारो. सेल सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मी के की महंगाई भत्ता में कमी की गयी है. ऑल इंडिया कंज्यूमर कस्टमर प्वाइंट इंडेक्स द्वारा कम किया गया महंगाई भत्ता अप्रैल 2017 से जून 2017 माह के लिए लागू होगा. जारी सर्कुलर के अनुसार, अधिकारी के भत्ता में 2.4 % की कटौती हुई है. […]

बोकारो. सेल सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मी के की महंगाई भत्ता में कमी की गयी है. ऑल इंडिया कंज्यूमर कस्टमर प्वाइंट इंडेक्स द्वारा कम किया गया महंगाई भत्ता अप्रैल 2017 से जून 2017 माह के लिए लागू होगा. जारी सर्कुलर के अनुसार, अधिकारी के भत्ता में 2.4 % की कटौती हुई है. वहीं कर्मी के भत्ता में 1.6 प्रतिशत की कमी की गयी है. कमी दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 के आधार पर किया गया है.
अधिकारी को 117.1 व कर्मी को 38.5 प्रतिशत मिलेगा भत्ता : बीएसएल अधिकारी को मूल वेतन का 117.1 प्रतिशत भत्ता मिलेगा, जबकि कर्मी को मूल वेतन का 38.5 प्रतिशत भत्ता दिया जायेगा. उपरोक्त दर में महंगाई भत्ता गणना करते समय 50 पैसा से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा, जबकि 50 पैसा से अधिक की रकम को एक रुपया माना जायेगा. इससे पहले 19 जनवरी 2017 को भत्ता संबंधी बदलाव किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें