कारोबारियों की मानें, तो 80 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री होने की संभावना है. इसी प्रकार ऑटोमोबाइल बाजार में भी काफी उत्साह है. 200 से अधिक कारों की बिक्री का अनुमान है. इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये होती है. वहीं टू व्हीलर की बिक्री भी चार गुणा बढ़ने की उम्मीद है.
Advertisement
अक्षय तृतीया पर बरसेंगे 125 करोड़ रुपये
बोकारो: अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को है. बाजार में तैयारियां तेज हो गयी हैं. सोने, चांदी व हीरे के आभूषण, कार-बाइक के साथ प्रोपर्टी व इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की जम कर खरीदारी होगी. लोग एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक बोकारो के बाजार में इस दिन 125 करोड़ रुपये बरसेंगे. इस त्योहार […]
बोकारो: अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को है. बाजार में तैयारियां तेज हो गयी हैं. सोने, चांदी व हीरे के आभूषण, कार-बाइक के साथ प्रोपर्टी व इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की जम कर खरीदारी होगी. लोग एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक बोकारो के बाजार में इस दिन 125 करोड़ रुपये बरसेंगे. इस त्योहार पर स्वर्ण की खरीदारी को शुभ माना जाता है. सर्राफा बाजार के लिए यह त्योहार धनतेरस से किसी तरह कम नहीं है. ज्यादा बिक्री के लिए कारोबारी आॅफर दे रहे हैं. बाजार में सबसे अधिक सोने, चांदी व हीरे गहनों की बिक्री होने की उम्मीद है.
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में लोगों को लुभाने के लिए कई आकर्षक उपहार दिये जा रहे हैं. वारंटी पीरियड में बढ़ोतरी के साथ कैश बैक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. पांच साल की जगह 10 साल वारंटी पीरियड, एलइडी टीवी में एक साल की जगह वन प्लस वन इयर का वारंटी है.
गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन
अक्षय तृतीया 29 अप्रैल (शनिवार) को है . 28 को दिन के 1.07 बजे से तृतीया लग जायेगा, जो शनिवार सुबह 10.41 बजे तक रहेगा . अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किये गये सभी कार्य मंगलकारी होते हैं. डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ होता है. इस दिन कई शुभ कार्य भी हुए थे. द्वापर युग का समापन व मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. इसी दिन से ब्रदी विशाल के कपाट खुल जाते हैं. साथ ही वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में साल में सिर्फ एक बार इसी दिन श्री विग्रह के चरणों का दर्शन होता है. इस बार अक्षय तृतीया के दिन वैवाहिक लग्न भी है. यह एक ऐसी तिथि तिथि है जिसमें कोई भी शुभ कार्य के लिए या कोई भी नया सामान खरीदने के लिए , जमीन मकान सहित अन्य कुछ कोई खरीदें जा सकते हैं. इस दिन गृह प्रवेश करने सहित अन्य कार्य करने के लिए सबसे शुभ दिन है. इसके अलावा पिंडदान , पूजा पाठ, हवन और मंत्र जाप सहित अन्य शुभ कार्य का विशेष महत्व है. इस दिन सत्तू, बेल, कच्चा आम, पंखा, घड़ा सहित अन्य सामग्री से भगवान विष्णु सहित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है. इसका दान करने का भी विशेष महत्व है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement