चास : तेलमच्चो पुल को क्षतिग्रस्त हुए 41 दिन बीत गये. बावजूद इसके अब तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हुई. इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी भारी वाहनों का परिचालन चंद्रपुरा व चंदनकियारी होते हुए चल रहा है. इस कारण बोकारो से धनबाद जाने में लोगों को करीब 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इस वजह से पैसा व समय दोनों बरबाद हो रहा है. गौरतलब है कि धनबाद को बोकारो, रांची सहित अन्य जिलों को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल में छह मार्च को दरार आ गयी थी. इस दौरान धनबाद व बोकारो के डीसी सहित एनएचआई के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था.
इसके बाद दोनों जिलाें के डीसी ने अगले आदेश तक पुल के दोनों ओर बेरियर लगाने का निर्देश दिया था. साथ ही भारी वाहनों को चंद्रपुरा व चंदनकियारी होकर परिचालन करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं जिला प्रशासन की पहल पर एनएचआइ नयी दिल्ली के तकनीकी दल ने नौ मार्च को क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया था. दूसरी ओर एनएचआइ व अशोक बिल्डकॉन के तकनीकी दल ने सात अप्रैल को पुल का निरीक्षण किया था. इस दौरान तकनीकी दल द्वारा एक घंटे तक चली जांच के दौरान क्षतिग्रस्त तेलमच्चो पुल का विभिन्न हिस्सों की जांच की गयी. हालांकि जांच दल द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया था.