7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 दिन बाद भी शुरू नहीं हुई तेलमच्चो पुल की मरम्मत, परेशान हैं राहगीर

चास : तेलमच्चो पुल को क्षतिग्रस्त हुए 41 दिन बीत गये. बावजूद इसके अब तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हुई. इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी भारी वाहनों का परिचालन चंद्रपुरा व चंदनकियारी होते हुए चल रहा है. इस कारण बोकारो से धनबाद जाने […]

चास : तेलमच्चो पुल को क्षतिग्रस्त हुए 41 दिन बीत गये. बावजूद इसके अब तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हुई. इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी भारी वाहनों का परिचालन चंद्रपुरा व चंदनकियारी होते हुए चल रहा है. इस कारण बोकारो से धनबाद जाने में लोगों को करीब 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इस वजह से पैसा व समय दोनों बरबाद हो रहा है. गौरतलब है कि धनबाद को बोकारो, रांची सहित अन्य जिलों को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल में छह मार्च को दरार आ गयी थी. इस दौरान धनबाद व बोकारो के डीसी सहित एनएचआई के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था.

इसके बाद दोनों जिलाें के डीसी ने अगले आदेश तक पुल के दोनों ओर बेरियर लगाने का निर्देश दिया था. साथ ही भारी वाहनों को चंद्रपुरा व चंदनकियारी होकर परिचालन करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं जिला प्रशासन की पहल पर एनएचआइ नयी दिल्ली के तकनीकी दल ने नौ मार्च को क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया था. दूसरी ओर एनएचआइ व अशोक बिल्डकॉन के तकनीकी दल ने सात अप्रैल को पुल का निरीक्षण किया था. इस दौरान तकनीकी दल द्वारा एक घंटे तक चली जांच के दौरान क्षतिग्रस्त तेलमच्चो पुल का विभिन्न हिस्सों की जांच की गयी. हालांकि जांच दल द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया था.

पुल मरम्मत को लेकर आंदोलन तेज : पुल की मरम्मत की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का आंदोलन तेज हो गया है. इसी क्रम में झारखंड चेतना मंच की ओर से पुल पर धरना भी दिया गया था. जबकि अन्य राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
रात को पार होता है भारी वाहन : फिलहाल धनबाद व बोकारो जिला प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त तेलमच्चो पुल पर भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पुल के दोनों ओर बेरियर पर स्थानीय थाना को निगरानी करने की जिम्मेवारी दी गयी है. बावजूद इसके बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मी पैसा लेकर भारी वाहनों को आने-जाने देते हैं. हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन इनकार कर रहा है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुल की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए किसी कीमत पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा.
जोधाडीह मोड़ में लगने लगा है जाम
चास-बोकारो के अधिकांश भारी वाहनों का परिचालन इन दिनों चंदनकियारी होकर हो रही है. इस कारण सुबह से रात दस बजे तक जोधाडीह मोड़ जाम रहता है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान आम जनता स्थानीय पुलिस को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रतिदिन काफी संघर्ष करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें