बोकारो: चास विद्युत प्रमंडल कार्यालय में सोमवार को मासिक राजस्व समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता (एसइ) हरेंद्र सिंह ने की. बैठक में चास, लोयाबाद व तेनुघाट अंचलों की राजस्व समीक्षा की गयी.
साथ ही राजस्व उगाही के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी. मौके पर एसइ ने कहा : सभी जले हुए मीटर को फौरन बदला जाये.
साथ ही विभिन्न जगहों पर विशेष कैंप लगाकर विभाग की ओर से दिये जा रहे नये सामान को उपलब्ध करवाया जाये. मौके पर केपी सिंह, संतोष राय, सभी अंचल अंतर्गत सहायक अभियंता व विद्युत कार्यपालक अभियंता शामिल मौजूद थे.