कहा : पीएनबी अपने बेहतर ग्राहक सेवा के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों के शीर्ष स्थान पर पहुंचा है. उपभोक्ताओं को बैंक की ओर से सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल भी बखूबी रखा जा रहा है.
सेक्टर चार बैंक परिसर में मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया. इसमें दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही रेडक्राॅस सोसाइटी ब्लड बैंक की ओर से लगे रक्तदान शिविर में 42 लोगों ने रक्तदान किया. आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए बैंक की ओर से सिक्का वितरण भी किया गया. पीएनबी आवासीय परिसर में एक नये एटीएम का उद्घाटन भी किया गया. साथ ही निर्मल ग्राम में रहने वाले 68 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस, खाना का पैकेट बांटा गया. मौके पर बैंक के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.